सफेद बालों को काला करने के 10 आसान उपाय और नुस्खे
बाल सुंदर बनाने के लिए अक्सर कुछ लोग कई तरीके के हेयर ब्यूटी प्रोडक्ट्स, हेयर कलर और हेयर जेल प्रयोग करते है जो कई बार फायदा करने की बजाय नुकसान कर जाते है जिससे बालों का झड़ना और बाल सफ़ेद होना जैसी समस्याएं आने लगती है। हेयर कलर का जादा इस्तेमाल करने से बाल जल्दी सफ़ेद होने लगते है, जिससे छुटकारा पाने के लिए कुछ लोग बाल काला करने की दवा और बाजार में उपलब्ध बाल काले करने का तेल भी प्रयोग करते है, पर सफेद बालों की समस्या से छुटकारा पाने के लिए हम कुछ नेचुरल तरीके भी अपना सकते है। इस लेख में हम जानेंगे आयुर्वेदिक इलाज और देसी नुस्खे अपना कर सफेद बाल काले कैसे करे,
आजकल नोजवान लड़के और लड़कियों में वाइट हेयर की प्रॉब्लम बढ़ने लगी है। बाल सफेद होने की शुरुआत में ही अगर बालों की देखभाल की जाये तो इस समस्या को बढ़ने से रोका जा सकता है। सफ़ेद बालों को छुपाने के लिए बहुत से लोग कलर या डाई प्रयोग करते है पर इससे कुछ वक़्त के लिए ही बाल काले दिखते है। आपको अगर सफेद बाल काले करने का नेचुरल तरीका जानना है तो सबसे बालों का सफेद होने का कारण जानना जरुरी है।
आजकल नोजवान लड़के और लड़कियों में वाइट हेयर की प्रॉब्लम बढ़ने लगी है। बाल सफेद होने की शुरुआत में ही अगर बालों की देखभाल की जाये तो इस समस्या को बढ़ने से रोका जा सकता है। सफ़ेद बालों को छुपाने के लिए बहुत से लोग कलर या डाई प्रयोग करते है पर इससे कुछ वक़्त के लिए ही बाल काले दिखते है। आपको अगर सफेद बाल काले करने का नेचुरल तरीका जानना है तो सबसे बालों का सफेद होने का कारण जानना जरुरी है।
बाल सफेद होने के कारण
- जादा मानसिक तनाव लेना
- खाने पीने की गलत आदतें
- शरीर में प्रोटीन की कमी होना
- बालों की सही से देखभाल ना करना
- डाई या हेयर कलर का अधिक प्रयोग करना
- किसी हेयर ब्यूटी प्रोडक्ट का साइड इफ़ेक्ट होना
1. सफेद बालों को काला कैसे करे, बिना कलर के वाइट हेयर्स ब्लैक करने में मेहंदी का इस्तेमाल एक अच्छा उपाय है, इससे बाल काले होने के साथ साथ मुलायम भी होते है। एक लोहे की कढ़ाई ले और रात को इसमें मेहंदी, चाय पत्ती के पानी में घोल कर रख दे। अब अगली सुबह इसे दो से तीन घंटे के लिए बालों पर लगाए फिर धो ले। मेहंदी लगाने से अगले दिन आप बालों को शैम्पू करे। मेहंदी के उपाय से बाल काले और सुंदर होते है।
2. कच्चा पपीता ले और पीस कर पेस्ट बना ले, अब इसे हफ्ते में दो से तीन बार बालों पर लगाए। दस से पंद्रह मिनट तक ये पेस्ट लगा रहने दे और फिर धो ले। इस उपाय से बाल झड़ने बंद होते है, बालों में डेंड्रफ नहीं होती और सफ़ेद बाल काले होने लगते है।
3. White hairs की problem के solution के लिए प्याज का प्रयोग बेहद लाभकारी है। एक प्याज ले और उसे पीस कर इसका पेस्ट त्यार कर ले। नहाने से पंद्रह – बीस मिनट पहले इस पैस्ट को बालों पर अच्छे से लगाए फिर पानी से धो ले। इस उपाय को रोजाना करने पर बाल काले होने लगते है।
4. अगर कम उम्र में ही आपके बाल सफेद होने लगे है तो एक ग्राम काली मिर्च थोड़ी दही में मिलाकर लगाए।
5. सफ़ेद बालों का इलाज करने के लिए एक चम्मच नींबू के रस में थोड़ी काली मिर्च मिलाकर बालों पर लगाए और लगभग बीस मिनट बाद बाल धो ले। इस नुस्खे से भी बाल काले करने में मदद मिलती है।
6. चकुंदर बालों के लिए नेचुरल कंडीशनर का काम करता है। चकुंदर काट ले और इसमें हिना का 1 चम्मच मिलाकर पैस्ट बना ले और बालों पर लगाए और 1/2 घंटे बाद धो ले। इस होम रेमेडी को हफ्ते में दो बार करे। चुकंदर का रस और हिना के उपयोग से बालों को बरगेंडी रंग मिलता है।
7. बाल काले करने के उपाय आम के पत्तों से भी कर सकते है। आम के पत्ते पीस कर पैस्ट बनाये और बालों में लगाए और पंद्रह मिनट के बाद बाल धो ले। आम के पत्तों के इस देसी नुस्खे से बाल काले, मुलायम और लंबे होते है।
8. बाल काले करने का योग, घरेलु उपचार के इलावा योगा आसान करने से भी सफेद बालों की समस्या का समाधान संभव है। त्रिकोनासन, उस्त्रसना और हलासन कुछ ऐसी योग है जिन से बाल काले करने में मदद मिलती है।
9. सफेद बाल रोकने के उपाय करने है तो अदरक कदुकस करके इसमें शहद मिलाये और बालों पर लगाए, इससे बाल सफेद होना बंद होंगे।
10. इस नुस्खे को करने से बाल सफेद नहीं होते और अगर बाल पहले से ही सफेद है तो वो भी काले होते है। शिकाकाई और सूखा आंवला पीस ले और रात को इसे पानी में भिगो कर छोड़ दे। अगली सुबह इस मिश्रण को किसी साफ़ कपड़े में मसले और छान ले। अब इस पानी से बालों की मालिश करे और 1/2 घंटे बाद धो ले।