शरीर पर छोटे लाल दाने और निशान के 5 आसान उपाय
स्किन पर एलर्जी या कोई इंफेक्शन होने के कारण कई बार शरीर पर लाल चकत्ते के निशान पड़ जाते है और कई बार छोटे छोटे दाने निकल आते है जिनमें खुजली होती है और पानी निकलता है। ये दाने कई बार तो अपने आप ही ठीक हो जाते है पर कई बार इनके इलाज के लिए ट्रीटमेंट की ज़रूरत होती है। चेचक का रोग और पिंपल्स की वजह से भी चेहरे और शरीर पर लाल धब्बे दिखने लगते है। कुछ लोग लाल दाने और खुजली के उपचार के लिए क्रीम और दवा भी लेते है पर आप घर पर कुछ घरेलू उपाय और देसी नुस्खे अपना कर त्वचा पर निकलने वाले छोटे छोटे दाने और लाल चकत्ते के निशान से छुटकारा पा सकते है।
शरीर पर छोटे लाल दाने के उपाय और घरेलू नुस्खे
. स्किन की प्रॉब्लम और एलर्जी दूर करने के लिए एलोविरा काफ़ी उपयोगी है। एलोविरा का पत्ता ले और उसे बीच से काट कर उसका जेल त्वचा पर रगडे और कुछ देर के लिए ऐसे ही छोड़ दे फिर धो ले। अगर शरीर पर दाने वाली खुजली या फिर जलन हो रही हो तो इस उपाय से आराम मिलेगा।
2. टमाटर का गुदा पीस कर दानों पर लगाए और थोड़ी देर के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दे और बाद में साफ़ कर ले। इस घरेलू नुस्खे को करने पर दानों की वजह से होने वाली दिक्कत दूर होने लगेगी।
3. नारियल तेल शरीर पर निकलने वाले दाने की समस्या के उपचार में काफी उपयोगी है। नारियल का तेल प्रयोग करने से पहले इसे गुनगुना कर ले फिर लगाए। इस उपाय से स्किन पर आने वाले दानों का रंग हल्का होने लगेगा और साथ ही त्वचा के दाग धब्बे और लाल निशान भी दूर होते है।
4. शरीर पर लाल दाने के उपाय करने के लिए नींबू का रस लगाए और तब तक इसे लगा रहने दे जब तक सुख ना जाए। इस घरेलू इलाज को करने के लिए एक कटोरी में नींबू का रस निकाल कर रख ले और रूई की मदद से लगाये। आप नींबू काट कर भी इसे सीधे त्वचा पर लगा सकते है।
5. अगर ड्राइ स्किन, एलर्जी या फिर मुंहासे की वजह से शरीर और फेस पर दाने हो रहे है तो शहद से इन दानों को ठीक कर सकते है। शहद का लेप इन पर दवा के जैसे काम करता है। लू लगने या सनबर्न से दाने हो गए है तो शहद का इस्तेमाल ना करे।
चेहरे के दाने हटाने के उपाय: शरीर पर दाने निकल रहे हो या फिर चेहरे पर, पपीते का फेस पैक लगाने से छोटे छोटे दाने और निशान साफ़ होने लगते है। फेस पैक बनाने के लिए पपीते के गूदे को अच्छे से पीस कर पेस्ट बना ले। आप चाहे तो इस पेस्ट में कुछ बूंदे नींबू के रस की भी मिला सकते है।
छोटे छोटे लाल दाने हटाने में कच्चा दूध भी उपयोगी है। जब भी त्वचा को साफ करे कच्चा दूध प्रयोग करे। रूई की मदद से भी आप दानों पर दूध लगा सकते है।