दाढ़ी के सफेद बाल काले करने के उपाय
उम्र बढ़ने के साथ दाढ़ी और मूंछ के बाल सफेद होना आम है पर आजकल बहुत से लड़कों को कम उम्र में ही मूंछ और दाढ़ी के बाल सफेद होने की समस्या होने लगती है। दाढ़ी के बालों को छुपाया नहीं जा सकता इसलिए इन्हें काला करना या फिर शेविंग करना जरुरी हो जाता है। कुछ लोग दाढ़ी के बाल काले करने के लिए तेल, कलर, डाई और दवा का प्रयोग करते है पर घरेलू उपाय और देसी नुस्खे से दाढ़ी के सफेद बालों का इलाज आसानी से कर सकते है। आज इस लेख में हम जानेंगे प्राकृतिक तरीके से सफेद दाढ़ी को काला कैसे करे,
दाढ़ी के बाल सफेद होने के कारण
- जादा सोचना और जादा मानसिक तनाव लेना।
- धूम्रपान करना और शराब पीना।
- ऐसी चीजों का अधिक सेवन करना जो शरीर में ज्यादा गर्मी बनाते है।
- कुछ लोगों को अनुवांशिक कारणों से भी ये समस्या होती है।
दाढ़ी के सफेद बाल काले करने के उपाय और नुस्खे
1. कड़ी पत्ते का पानी सफेद दाढ़ी को काला करने में फायदेमंद है। 100 ml पानी में थोड़े से कड़ी पत्ते डाल कर अच्छे से उबाल ले और जब ये पानी आधा रह जाए तब इसे ठंडा हो जाने पर पिए। प्रतिदिन इस घरेलू नुस्खे को करने से दाढ़ी के बाल काले करने में मदद मिलती है।
2. पुदीने की चाय में दाढ़ी की खोई हुई रंगत वापिस लाने और दाढ़ी मूंछ के बालों को काला करने के गुण मौजूद होते है। अच्छे परिणाम के लिए हर रोज पुदीने की चाय का सेवन करे।
3. दाढ़ी के सफेद बाल का इलाज में आलू का प्रयोग भी किया जा सकता है। आलू में प्राकृतिक ब्लीचिंग के गुण मौजूद होते है। आलू के पेस्ट में दाल का पेस्ट मिला कर मूंछ और दाढ़ी पर प्रयोग करे।
4. नारियल के तेल में थोड़े से कड़ी पत्ते डाल कर अच्छे से उबाल ले फिर ठंडा होने पर इस तेल से दाढ़ी और मूंछ की मालिश करे। हर रोज इस उपाय को करने से कुछ ही दिनों में दाढ़ी के बाल काले होने लगेंगे। इस तेल का इस्तेमाल आप सिर के सफेद बालों की समस्या के समाधान के लिए भी कर सकते है।
5. अगर आपकी दाढ़ी पक रही है तो कम से कम 1 महीने तक प्रतिदिन आंवले के रस का सेवन करे। ये उपचार काफी असरदार है। कढ़ी पत्ते के पानी में भी थोड़ा आंवला पाउडर डाल कर इसका सेवन कर सकते है।
6. रोजाना गाय के मक्खन से मूंछ और दाढ़ी के बालों की मालिश करे तो सफ़ेद बालों से छुटकारा मिलने लगता है।
7. फिटकरी को पीस कर इसका पाउडर बना ले और अब इसमें थोड़ा गुलाब जल मिला कर इसका पेस्ट अपनी white beard और मूंछ के बालों पर लगाए फिर 15 से 20 मिनट के बाद धो ले। इस उपाय से मूंछ और दाढ़ी के बाल प्राकृतिक काले होने लगेंगे।
8. प्याज के रस से भी दाढ़ी मूंछ के बाल काले करने में मदद होती है। इसके लिए 2 चम्मच प्याज का रस ले कर इसमें पुदीने की पत्तियां मिलाये और इसे अपनी मूंछ और दाढ़ी के सफ़ेद बालों पर लगाए। इस उपाय को नियमित करने पर भी बालों की सफेदी दूर होने लगती है।
9. आधा कप कच्चा पपीता पीस कर इसमें 1 चम्मच एलो वीरा जूस और चुटकी भर हल्दी मिला कर इसका पेस्ट दाढ़ी मूंछ पर लगाने से सफेद बालों का उपचार करने में फायदा मिलता है।
10. नारियल तेल में थोड़ा आंवला पाउडर मिला कर उबाल ले और तेल ठंडा होने पर इससे अपनी सफेद दाढ़ी की मालिश करे।