इन लक्षणों से जानें गर्भवती हैं आप
माहवारी आनी बंद हो जाती है यह गर्भधारण का सबसे पहला लक्षण माना जाता है।
गर्भधारण के प्रारंभिक लक्षणों में जी मिचलाना, उल्टी आना इत्यादि शामिल है।
गर्भावस्था के संकेतों में सिर दर्द भी शामिल हैं।
स्तनों में गर्भावस्था के दौरान दर्द होने लगता है।
गर्भधारण करने के पहले हफ्ते से ही बहुत अधिक थकान होना, खासतौर पर सुबह के समय थकान, एक प्रमुख लक्षण है।
गर्भावस्था के शुरूआती दिनों में यूरीन बार-बार आता है | .