स्किन के लाल दाने हटाने के टिप्स

  • शरीर पर अगर कहीं दाने निकले है तो धूप में बाहर निकालने से पूर्व  किसी कपड़े से उसे ढक ले क्योंकि बधुप लगने से दानों में खुजली, दर्द और जलन होने लगती है।
  • थोड़ा बेकिंग सोडा पानी में मिला कार स्क्रब की तरह दानों पर लगाए और कुछ देर बाद साफ़ कर ले। इस उपाय से भी शरीर पर निकल रहे छोटे छोटे दाने दूर होते है।
  • नीम के पत्ते पानी में उबाल कर इस पानी से स्किन को धोने से भी आराम मिलता है। इसके इलावा उबली हुई नीम की पत्तियों को पीसकर इसका लेप भी दाने हटाने के लिए प्रयोग कर सकते है।
  • दही के इस्तेमाल से चेहरे के लाल दाने का इलाज किया जा सकता है।
  • खीरे का पेस्ट लगाने से भी स्किन प्राब्लम में आराम मिलता है।
  • तुलसी की पत्ते भी दाने हटाने करने में मददगार है।